हरियाणा में अब टैक्स वसूली के लिए संपत्ति कुर्क होगी, GST Scam रोकने के लिए सॉफ्टवेयर बदलाव में होगा।

Parmod Kumar

0
849

गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित हरियाणा में जीएसटी स्कैम्स को रोकने के लिए अब सॉफ्टवेयर में बदलाव होगा। सरकार ने कहा है कि,टैक्स वसूली के लिए संपत्ति भी कुर्क होगी। सरकार ने हाईकोर्ट में बताया कि, जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी को रोकने के लिए सॉफ्टवेयर में आवश्यक संशोधन किए जा रहे हैं। सरकार के आबकारी और कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जीएसटी घोटाले के संबंध में याचिका की सुनवाई के दौरान एक हलफनामा दायर कर हाईकोर्ट के समक्ष कहा कि, पानीपत में हाल ही में लगभग 100 करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी घोटाले का पता चलने के बाद राज्य सरकार उचित व्यवस्था कर रही है। अब अपने शहर में लीजिए सबसे बेहतरीन एसयूवी की टेस्ट ड्राइव – यहां क्लिक करें सरकार की ओर से कहा गया कि, 8 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के मामलों में कर की वसूली के लिए संपत्तियों की कुर्की के लिए आवश्यक कार्यवाही होगी। हाई कोर्ट में आबकारी और कराधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कहा कि, गुरुग्राम फरीदाबाद सहित हरियाणा में जीएसटी की चोरी रोकने के लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जाएगा। जनसंपर्क एवं सूचना विभाग के अनुसार, राज्य सरकार ने बिना चालान माल की आवाजाही से होने वाले राजस्व के नुकसान को रोकने व अनुचित इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से होने वाली अनियमितताओं को रोकने की योजना बनाई है। इसके लिए सरकार प्रविधान तो करेगी ही, साथ ही विभाग के साफ्टवेयर में भी संशोधन किया जाएगा।

वहीं, जीएसटी स्कैम पर बोलते हुए डीजीपी अपराध मोहम्मद अकील ने भी कोर्ट को जानकारी दी कि, मामले की उचित जांच चल रही है और जल्दी ही कोर्ट में इस बाबत रिपोर्ट पेश कर दी जाएगी। एसपी पानीपत शशांक कुमार सावन ने कोर्ट को बताया कि सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समालखा पूजा वशिष्ठ की देखरेख में एक विशेष जांच दल का गठन किया गया था, जिसने अपनी रिपोर्ट दे दी है और इस घोटाले की कड़ी और जोड़ी जा रही हैं। ‘खेलो हरियाणा’ का आज से शुभारंभ, इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा करनाल, 7 जिलों में होंगे 20 तरह के मुकाबले मालूम हो कि, हरियाणा एक्साइज एवं टैक्सेशन विभाग ने इसी वर्ष की शुरुआत में 1532 करोड़ का जीएसटी फर्जीवाड़ा पकड़ा था। इसमें 242 बोगस फर्म शामिल थे। विभाग 20 हजार से ज्यादा बोगस रजिस्टर्ड फर्मो को पकड़ चुका है। पूरे प्रदेश में जीएसटी फर्जीवाड़े में पानीपत शीर्ष पर है। पानीपत में 49 फर्मे पकड़ी गई थी। फरीदाबाद में 42, गुरुग्राम में 28, सोनीपत में 25 फर्मे पकड़े जा चुकी हैं। अन्य जिलों में दो से 15 तक फर्मे जीएसटी फर्जीवाड़े में पकड़ी गई थी।