होम Haryana News रोडवेज बसों में अब ‘राउंड फिगर’ किराया, छुट्टे की समस्या खत्म

रोडवेज बसों में अब ‘राउंड फिगर’ किराया, छुट्टे की समस्या खत्म

lalita soni

0
80

हरियाणा रोडवेज बसों में यात्रियों और परिचालकों को अब टिकट व बकाया के लिए छुट्टे पैसे रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रोडवेज मुख्यालय द्वारा सभी महाप्रबंधकों को जारी किए पत्र में कहा गया है कि अब किराया ‘राउंड फिगर’ में लिया जाएगा। इसके लिए ई-टिकटिंग मशीनों को अपडेट किया जाएगा। बसों के 2 रुपये 50 पैसे और उससे अधिक के किराये को पांच रुपये से पूर्णांकित किया जाएगा तथा 2 रुपये 50 पैसे से कम किराये को अवगणित किया जाएगा। गौर हो कि बिना राउंड फिगर के किराया लेने में परिचालकों और यात्रियों को काफी परेशानी आती थी। परिचालकों को 500 रुपये से ज्यादा के खुले पैसे रोडवेज मुहैया नहीं करवा पाता था, जिससे परिचालकों के एक ही चक्कर में खुले पैसे खत्म हो जाते थे।

यह है राउंड फिगर का गणित

रोडवेज बसों में किलोमीटर के हिसाब से किराया लिया जाता है। मौजूदा व्यवस्था के हिसाब से यदि किराया 13 रुपये बनता है तो राउंड फिगर व्यवस्था में 15 रुपये लिए जाएंगे। इसी तरह यदि किराया साढ़े 12 रुपये बनता है तो 10 रुपये लिए जाएंगे।

रोडवेज मुख्यालय द्वारा किराये को राउंड फिगर करने को लेकर पत्र जारी किया गया है। अब ई-टिकटिंग मशीनों में भी किराये को राउंड फिगर कर दिया जाएगा। उसके बाद बसों में 2 रुपये 50 पैसे और उससे अधिक के किराये को पांच रुपये तथा 2 रुपये 50 पैसे से कम किराये को निर्धारित नियम के अनुसार ही लिया जाएगा।