हरियाणा के तीन जिले जिसमें हिसार, फतेहाबाद और सिरसा, जो कि तीनों टेल पर पड़ते हैं, इन तीनों जिलों में सिंचाई नहरें सिर्र सात दिन चलेगी, पहले नहरों का शेड्यूल 15 दिन बंद और 15 दिन चलने का था, अब सिर्फ 7 दिन ये नहरें चलेगी, इससे जहां सिंचाई पानी का संकट आएगा, वही किसानों की फसलें कैसे पकेगी? ये भी देखना होगा, ये शेड्यूल 25 मई 2025 तक जारी रहेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा