हरियाणा के सिरसा में आज ताजा फल और सब्जियों का दूसरा आउटलेट साग सब्जी का खुल गया है, ये आउटलेट अनाज मंडी रोड पर खुला है, यहां पर सिरसा शहर के लोगों को ताजा सब्जी, फल और ग्रोसरी आइटम मिलेगी, आज सड़कनामा की टीम ने इस आउटलेट पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली, यहां पर विदेशी फ्रूट्स और ऑर्गनिक सब्जियां भी उपलब्ध है, इसके साथ यहां ताजा सलाद और फलों का जूस निकलवाकर लिया जा सकता है, इस स्टोर पर आपको कई ऑफर भी मिलेंगे, देखिये इस स्टोर पर सायना खेमका ने हेल्थी डाइट पर भी पूरा फोकस किया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह













































