अब सिटी के लोगों को मिलेगी ऑर्गनिक सब्जियां और विदेशी फ्रूट्स, चले आईये साग-सब्जी!

Parmod Kumar

0
565
हरियाणा के सिरसा में आज ताजा फल और सब्जियों का दूसरा आउटलेट साग सब्जी का खुल गया है, ये आउटलेट अनाज मंडी रोड पर खुला है, यहां पर सिरसा शहर के लोगों को ताजा सब्जी, फल और ग्रोसरी आइटम मिलेगी, आज सड़कनामा की टीम ने इस आउटलेट पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली, यहां पर विदेशी फ्रूट्स और ऑर्गनिक सब्जियां भी उपलब्ध है, इसके साथ यहां ताजा सलाद और फलों का जूस निकलवाकर लिया जा सकता है, इस स्टोर पर आपको कई ऑफर भी मिलेंगे, देखिये इस स्टोर पर सायना खेमका ने हेल्थी डाइट पर भी पूरा फोकस किया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह