महेंद्रगढ़ की अनाज मंडी में अब जगह का बना है अभाव, 400 किसान लेकर पहुंचे 8114 क्विंटल सरसों

Parmod Kumar

0
37

पिछले दो दिनों से महेंद्रगढ़ अनाज मंडी में किसानों की उमड़ी भीड़ के कारण अब मंडी में जगह का अभाव बना हुआ है। मंगलवार को दूसरे दिन दोपहर तक करीब महेंद्रगढ़ व सतनाली मंडियों में 400 किसानों को गेटपास जारी किए गए जो 8114 क्विंटल सरसों की आवक हुई। वहीं सतनाली मंडी में 147 व महेंद्रगढ़ में 253 किसानों को टोकन दिए गए ।

चार एकड़ में बनी महेंद्रगढ़ की अनाज मंडी सरसों से पूरी तरह अंट गई है। चारों और ढेरियां ही नजर आ रही हैं, अगर जिम्मेदारों की ओर से हाथों हाथ उठान नहीं किया गया तो जगह के अभाव में किसानों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। बता दें कि 26 मार्च से जिले की छह मंडियों में सरसों की खरीद शुरू हुई थी। एक सप्ताह बीतने के बावजूद भी महेंद्रगढ़, कनीना व सतनाली मंडियों में जिम्मेदारों को किसानों का इंतजार था। लेकिन सोमवार से उमड़ी किसानों की भीड़ के आगे मार्केट कमेटी के दावे फीके नजर आए। टोकन लेने के लिए किसानों को घंटों लाइनों में खड़ा रहना पड़ा।