हरियाणा के सिरसा जिले में सीडलेस किन्नू को जन्म देने वाले प्रगतिशील किसान वीरेंदर सहू की मेहनत का परिणाम है कि अब सिरसा से पुरे हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, केरल, आंधप्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित पुरे देशभर में ये वैरायटी के पौधे जा रहे हैं, किसान वीरेंदर सहू का मानना है कि युवा किसानों को अब परम्परागत खेती को छोड़कर सिट्रस में कदम बढ़ाने चाहिए, अब उनकी नरसरी में किन्नू के सीडलेस पौधे तैयार होते हैं बाकायदा यहां पोलीहाउस में मदर प्लांट्स से ये सब किया जा रहा है, किन्नू के साथ साथ अब माल्टा की तीन वैरायटी के पौधे भी यहां तैयार है, जिसमे से रेड माल्टा, जाफा और डेजी की वैरायटी है, जानिए ये किसान कैसे सालाना कमा रहा है लाखों रूपये, किसान भी हो रहे मालामाल, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह किसी भी किसान भाई को कोई जानकारी या फिर पौधे की उपलब्धता के लिए सम्पर्क करें, वर्णिका सहू फ्रूट्स नर्सरी मोबाइल नंबर वीरेंदर सहू 9068800004
अब माल्टा की ये वैरायटी करेगी किसानों को मालामाल, रेड माल्टा के साथ लगाइये डेजी!
Parmod Kumar