अब मिल सकेगी Reels Watch History की सुविधा,Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी

parmodkumar

0
2

इंस्टाग्राम ने अपने सबसे लोकप्रिय सेक्शन Reels को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। Watch History का यह फीचर यूजर्स को पहले देखी गई रील्स को दोबारा खोजने की सुविधा देगा। भले ही उन्हें उन्होंने लाइक या सेव न किया हो। अब जो रील आपको याद है, लेकिन ढूंढ़ नहीं पा रहे थे, वह कुछ सेकेंड्स में मिल जाएगी।

इंस्टाग्राम हेड ने की घोषणा

इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने इस नए फीचर की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इसका रोलआउट शुरू हो चुका है और यह आने वाले दिनों में धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा। फिलहाल यह फीचर इंस्टाग्राम के लेटेस्ट ऐप वर्जन में उपलब्ध है।

आसान होगा पसंदीदा रील्स खोजना

पहले यूजर्स को किसी खास रील को दोबारा देखने के लिए खुद को शेयर करना या उसका लिंक सेव करना पड़ता था। अब Watch History फीचर से यह परेशानी खत्म हो जाएगी। यूजर्स सीधे अपनी हिस्ट्री में जाकर सभी देखी गई रील्स को फिर से एक्सेस कर पाएंगे।

मिलेगा सॉर्टिंग और फिल्टरिंग का ऑप्शन

  • यह फीचर केवल पुरानी रील्स दिखाने तक सीमित नहीं है। इसमें स्मार्ट सॉर्टिंग और फिल्टरिंग के विकल्प भी हैं। यूजर्स डेट के आधार पर रील्स को नए से पुराने या पुराने से नए क्रम में देख सकते हैं।
  • किसी खास डेट रेंज को चुनकर उस अवधि की रील्स भी देखी जा सकती हैं। यह अपडेट उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जो रोजाना सैकड़ों रील्स देखते हैं और बाद में किसी खास वीडियो को ढूंढ़ने में मुश्किल का सामना करते हैं।