अब MG की गाड़ियां खरीदने के लिए खर्च करने होंगे ज़्यादा पैसे, कंपनी ने किया कीमतों में इज़ाफा

Parmod Kumar

0
96

इस महीने यदि आप एमजी की  कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ज़्यादा पैसे खर्च करने होंगे। यानि कि मार्च 2023 से एमजी की गाड़ियां महंगी होने वाली हैं। कंपनी अपने लाइनअप में मौजूद कुछ मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। वेरिएंट और मॉडल के आधार पर इजाफा किया जाएगा। हालांकि इसकी वजह का ख़ुलासा नहीं किया गया है। ऐसा अनुमाम है कि BS6 2.0 नियमों के कारण इंजन किए गए  बदलाव इसके  पीछे का कारण हो सकता है।

PunjabKesari

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बढ़ी हुई कीमतें 1 मार्च से लागू की जाएंगी। इसके डीज़ल वेरिएंट में 60,000 रुपए और पेट्रोल वेरिएंट में 40,000 रुपए का इज़ाफा किया है। इसके अलावा ZS EV और एस्टॉर की कीमत में 30,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।