अब चलते-चलते चार्ज होगा आपका फोन, फरीदाबाद की दो छात्राओं ने बनाया अनोखा शू डिवाइस, शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

lalita soni

0
130
now your phone will be charged while walking two girls created unique device

फरीदाबाद-आज के इस आधुनिक युग में हर किसी के पास मोबाइल है। ऐसे में अक्सर जब हम घर से बाहर कहीं दूर निकलते हैं तो सबसे बड़ी समस्या रास्ते में मोबाइल चार्जिंग की आती है। इसी से निजात दिलाने को लेकर फरीदाबाद के श्रीराम मॉडल स्कूल की बारहवीं में पढ़ने वाली दो छात्राओं ने ऐसा आविष्कार किया है जिससे चलते-चलते आपके जूते में लगी चिप से जूते से बिजली पैदा होगी, उससे आप अपना मोबाइल और लैपटॉप भी चार्ज कर सकेंगे। फरीदाबाद की स्कूली छात्राओं ने आज चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर से मुलाकात की और अपनी इस आविष्कार के बारे में बताया छात्राओं की प्रतिभा देखकर शिक्षा मंत्री ने उन छात्राओं को शाबाशी दी और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्राओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस आविष्कार के लिए बधाई दी। स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर्स ने भी स्कूल शिक्षा मंत्री को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

डिवाइस में लगे हैं कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स

स्कूली छात्राओं ने बताया कि दरअसल कोविड के बाद लोग अपनी सेहत को लेकर सतर्क हो गए और यही वजह है कि अब वह सुबह शाम वॉक पर जाने लगे। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या आती थी मोबाइल चार्जिंग की। इसी को लेकर उन्हें एक शू डिवाइस बनाने का एक आइडिया आया और इन दोनों छात्राओं ने चार्जिंग की समस्या से निजात दिलाने को लेकर एक ऐसा शू डिवाइस बनाया, जिसके जरिए वॉक करते समय आप अपना फोन भी चार्ज कर सकेंगे। इस डिवाइस में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स लगे हैं और शरीर के प्रेशर से बिजली उत्पन्न होती है। जिससे आप वॉक के दौरान अपना मोबाइल और लैपटॉप चार्ज कर सकेंगे। डिवाइस को बनाने वाले छात्राओं ने बताया कि हमारे मन में आया कि कोई ऐसा डिवाइस बनाया जाए, जिससे मोबाइल चार्ज हो और लोग अपने सेहत का भी ध्यान रखें। उसके बाद अपने टीचर से डिस्कस किया और उनके माध्यम से हमने एक ऐसा जूता बनाया जिनको पहनने के बाद चलते-चलते मोबाइल भी चार्ज हो सकता है।

PunjabKesari

डिवाइस को बनाने में आया 800 रुपये का खर्च

डिवाइस बनाने वाली छात्रा शगुन और वैष्णवी ने बताया कि मात्र 800 की लागत से यह डिवाइस बना है। इसका पेटेंट भी हमने अपने नाम से करवा लिया है और इससे आम जन को बहुत फायदा होगा। मोबाइल चार्जिंग की बहुत बड़ी समस्या दूर होगी। इसीलिए इस तरह के डिवाइस को तैयार किया है। आने वाले समय में हम और ऐसे अविष्कार करेंगे जिससे सबको फायदा मिल सके। छात्रा वैष्णवी ने बताया कि वो भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है। वहीं छात्रा शगुन भविष्य में एनडीए में जाना चाहती है। दोनों छात्राओं ने बताया कि आज उन्हें शिक्षा मंत्री से मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने हमारा न सिर्फ हौसला बढ़ाया बल्कि भविष्य में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। इस आविष्कार में हमारी स्कूल प्रिंसिपल डॉ अमृता ज्योति, टीचर नीतू मखीजा और हमारे फिजिक्स के टीचर नवीन जोशी जी का भी अहम योगदान है।

PunjabKesari

शिक्षा मंत्री ने बढाया हौसला

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि आज फरीदाबाद से आई दो स्कूली छात्राओं ने उनसे मुलाकात की थी, उन्होंने बहुत ही अच्छा आविष्कार किया है। उन्होंने जूते में एक ऐसा डिवाइस लगाया है कि जब हम चलते हैं तो उसके दबाव से बिजली बनती है और मोबाइल चार्ज बड़े आराम से हो जाता है। अभी वह छात्राएं स्कूल में पढ़ती हैं और उन्होंने बहुत अच्छा प्रयास किया है। आने वाले समय में बहुत अच्छा करके दिखाएंगी। हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं और सरकार भी लगातार बेटियां पढ़े और आगे बढ़ें लगातार इस दिशा में सरकार काम कर रही है।