NTA ने घोषित की नई एग्जाम डेट, फॉर्मेट भी बदला, जानिए कब होगी यूजीसी नेट परीक्षा

parmod kumar

0
44

एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से शुक्रवार की देर रात UGC-NET (नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) 2024 की नई डेट को लेकर घोषणा कर दी गई है। यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। जॉइंट सीएसआईआर- यूजीसी नेट का स्थगित किया गया एग्जाम 25 से 27 जुलाई के बीच सीबीटी मोड में होगा। इस संबंध में एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके जानकारी दी गई है।

यूजीसी नेट का जुलाई में होने वाला यह पेपर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होने वाला है जबकि 18 जून को रद्द किया गया पेपर ऑफलाइन मोड में था। फोर ईयर ईयर इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में एडमिशन के लिए हुए नैशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) को स्थगित कर दिया गया था, यह टेस्ट अब दस जुलाई को सीबीटी मोड में ही होगा।