अंबाला में नंबरदारों को मिलेंगे स्मार्टफोन: 9 हजार रुपए की होगी लिमिट

Parmod Kumar

0
211

हरियाणा के अंबाला जिले के 1241 नंबरदारों को स्मार्टफोन के लिए ई-वाउचर वितरित किए जाएंगे। स्मार्टफोन खरीदने के लिए 9 हजार रुपए की लिमिट होगी। अगर इससे महंगा स्मार्टफोन पसंद आता है तो नंबरदार को बकाया राशि का खुद अपनी जेब से भुगतान करना होगा। जिला राजस्व विभाग द्वारा आज अंबाला कैंट के पंचायत भवन में नंबरदारों को ई-वाउचर वितरित किए जाएंगे। इसके पश्चात 5 व 6 जुलाई को बराड़ा और नारायणगढ़ में वितरित किए जाएंगे। जिला राजस्व अधिकारी कैप्टन विनोद शर्मा ने बताया कि भू-अभिलेख हरियाणा पंचकूला के निर्देशानुसार जिले के 1241 नंबरदारों को मोबाइल खरीदने के लिए ई-वाउचर वितरित किए जाने हैं।