नर्स का कत्ल रात के अंधेरे में कातिल की सर्च हिस्‍ट्री देख सकपका गई पुलिस !

parmodkumar

0
17

5 नवंबर 2024… जब पुलिस के पास एक नर्स के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई गई। ये नर्स अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिताने के लिए निकली थी, लेकिन अचानक कहीं गायब हो गई। उसे आखिरी बार 4 नवंबर को एक रेस्टोरेंट में देखा गया, जहां से खाना खाने के बाद वो गायब हो गई। इसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और जंगलों में एक सूटकेस के अंदर उस नर्स की लाश मिली। अब सवाल था कि आखिर किसने इस नर्स का कत्ल किया और लाश को सूटकेस में छिपाकर जंगल में फेंक दिया।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सोमवार रात को मैकेंजी अपने आयरिश दोस्त के साथ कई क्लबों में दिखाई दी। इसके बाद जब पुलिस को मैकेंजी की लाश मिली तो इस आयरिश नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, नाइट क्लब में इन दोनों ने साथ में डांस किया और बाद में मैकेंजी आरोपी के अपार्टमेंट में चली गई।

हत्या के बाद मिटाए सारे सबूत

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि दोनों के बीच संबंध बनने के दौरान उसने गलती से मैकेंजी की हत्या कर दी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस हत्या के बाद आरोपी ने सारे सबूत मिटाने की कोशिश की। आरोपी ने पहले अपने अपार्टमेंट को साफ किया और लाश को अलमारी में छिपा दिया। इसके बाद वह मार्केट गया और एक सूटकेस खरीदकर लाया।

सर्च हिस्ट्री देख चौंके अधिकारी

पुलिस के अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्होंने आरोपी के मोबाइल की सर्च हिस्ट्री चेक की। कत्ल के बाद उसने मोबाइल पर ‘सड़ते हुए मांस की गंध से कैसे छुटकारा पाएं’, ‘क्या सूअर लाशों को खा जाते हैं’, ‘बुडापेस्ट में वेब कैमरा कहां कहां हैं’ और ‘बुडापेस्ट में पुलिस कितनी एक्टिव है’ जैसी बातें सर्च कीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने मैकेंजी की हत्या की बात कबूल कर ली है। हालांकि, उसका दावा है कि यह एक दुर्घटना थी।

दूर जंगलों में जाकर छिपाई लाश

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने मैकेंजी की लाश को एक सूटकेस में रखा और फिर किराए की कार से बुडापेस्ट से डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित लेक बालाटन चला गया। यहां उसने सिग्लिगेट के बाहर एक जंगली इलाके में सूटकेस को छिपाया और फिर बुडापेस्ट लौट आया। हालांकि, 7 नवंबर को उसे उसके किराए के अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया गया।

मां-बाप को मिली मौत की खबर

मैकेंजी के गायब हो जाने के बाद उसके माता-पिता अपनी बेटी को ढूंढने के लिए हंगरी गए थे, लेकिन रास्ते में ही उन्हें उसकी मौत की खबर मिली। मैकेंजी की याद में शहर में कई जगह कैंडल मार्च भी निकाला गया। यही नहीं, इससे पहले जब मैकेंजी अचानक गायब हुई तो उसकी तलाश के लिए सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया गया था।