नीसा-ओरी ने रीक्रिएट किया 29 साल पुराना फोटोशूट, जब एक स्वेटर में काजोल-रेखा ने दिए थे पोज तो खूब मचा था बवाल

parmodkumar

0
41

सिनेमा की दुनिया में रिक्रिएशन बड़ी शै है। पुराने गाने रिक्रिएट होते हैं। फिल्मों में सीन रिक्रिएट होते हैं। अब रिक्रिएशन का नया प्रयोग हाल ही में नीसा देवगन और ओरी ने किया है। नीसा ने ओरी के साथ मिलकर अपनी मां काजोल के करीब 29 साल पुराने बोल्ड फोटोशूट को रिक्रिएट किया है। जिन्हें नहीं मालूम उन्हें बता दें कि साल 1996 में काजोल और दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने एक मैगजीन के लिए बेहद बोल्ड फोटोशूट कराया था। इस पर जमकर बवाल हुआ था। उसी फोटोशूट को अब ओरी और नीसा ने रिक्रिएट किया है।

हैलोवीन से पहले नीसा और ओरी का मजेदार अंदाज
ओरी और नीसा ने यह फोटोशूट हैलोवीन से पहले मजाकिया अंदाज में कराया है। नीसा जहां काजोल की जगह पोज देती दिख रही हैं, वहीं ओरी ने दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की जगह पोज दिए हैं। ओरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट से रिक्रिएशन की वीडियो भी शेयर की है। ओरी कहते दिख रहे हैं, ‘हम अपने पसंदीदा लोगों से इंस्पायर्ड एक मजेदार हैलोवीन शूट कर रहे हैं। नीसा ने जवाब दिया, ‘मेरी पसंदीदा मेरी मां (काजोल) हैं’। वहीं, ओरी ने कहा, ‘और मेरी पसंदीदा हैं द मदर (रेखा)’।
रेखा और काजोल पर लगे थे संस्कृति के साथ खिलवाड़ के आरोप
नीसा और ओरी ने वह पोज भी दिया है, जिस पर सबसे ज्यादा हंगामा मचा था। दरअसल, मैगजीन के लिए कराए गए फोटोशूट में रेखा और काजोल ने काफी बोल्ड पोज देकर तहलका मचा दिया था। दोनों के एक पोज पर तो इतना हंगामा मचा कि दोनों के खिलाफ भारतीय संस्कृति के साथ खिलवाड़ के आरोप लगे। व्हाइट कलर के एक ही स्वेटर में दोनों अदाकाराओं ने पोज दिए थे। हालांकि, ओरी और नीसा ने यह पोज रिक्रिएट करते वक्त मर्यादा का ख्याल रखा है।
नेटिजन्स बोले- ‘आइकॉनिक है’
ओरी और नीसा के इस रिक्रिएशन पर नेटिजन्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। इसके अलावा सेलेब्स ने भी कमेंट किए हैं। मलाइका अरोड़ा ने कमेंट किया है, ‘लव दिस’।  सिंगर कनिका कपूर ने भी रिएक्शन दिया है। वहीं, नेटिजन्स इस फोटोशूट को आइकॉनिक बता रहे हैं। कुछ इसे मजेदार कह रहे हैं। करीब 29 साल पहले साल 1996 में काजोल और रेखा ने यह फोटोशूट सिने ब्लिट्स मैगजीन के लिए कराया था। मैगजीन के कवर पर उनकी फोटोज छपी थीं। दोनों ने मैचिंग ड्रेस में कई पोज दिए थे।