हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में आज गांव के लोगों ने पंचायत बुलाई, इस पंचायत में लोगों ने एसडीएम से लेकर पब्लिक हेल्थ और सिंचाई विभाग के अफसरों को बुलाया, गांव में अफसरों का अमला पहुंचा, लोगों के बीच रवि सिंह चौटाला ने अफसरों ने क्लास लगा दी, उधर ग्रामीणों ने भी अफसरों की खूब खिंचाई की, उसके बाद एसडीएम ने पूरी जिम्मेदारी ली और लोगों को संतुष्ट किया, देखिये ये रिपोर्ट














































