पंजाब से गुजरात जा रहा था तेल का टैंकर, हरियाणा पुलिस ने फतेहाबाद में रुकवाया, अंदर झांक देखा तो फटी रह गई आंखें

0
27

हरियाणा पुलिस ने पकड़ा शराब तस्करी का बड़ा मामला

तेल टैंकर की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी
फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक तेल टैंकर की आड़ में शराब तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पंजाब से एक तेल टैंकर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरकर गुजरात ले जाई जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस टैंकर को रोका और उसकी तलाशी ली। टैंकर से 905 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद की गईं।

बरामद की गई शराब की पेटियों पर बार कोड और बैच नंबर मिटाए गए थे। साथ ही बोतलों पर लगे होलोग्राम भी हटा दिए गए थे। जांच में टैंकर की नंबर प्लेट भी जाली पाई गई। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

सूचना पर हरकत में आई पुलिस
डीएसपी जगदीश काजला ने बताया कि थाना सदर फतेहाबाद पुलिस की टीम पीएसआई बलवान के नेतृत्व में गश्त के दौरान नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल के पास मौजूद थी। उन्हें सूचना मिली थी कि मनोज कुमार नामक व्यक्ति तेल टैंकर में अंग्रेजी शराब भरकर पंजाब के फाजिल्का से गुजरात ले जा रहा है।

मनोज कुमार, जो राजस्थान के बाड़मेर जिले का निवासी है, तेल टैंकर के जरिए पुलिस, एक्साइज, टैक्सेशन और परिवहन विभाग को धोखा देकर हरियाणा और राजस्थान के रास्ते गुजरात जाने वाला था। इस पर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर गांव बड़ोपल के पास नाकाबंदी की और आने वाले ट्रकों की जांच शुरू कर दी।

टैंकर चालक ने भागने की कोशिश की
कुछ देर बाद फतेहाबाद की तरफ से एक तेल टैंकर आता दिखाई दिया। पुलिस नाकाबंदी देखकर चालक ने टैंकर को रोक लिया और कट से दूसरी तरफ ले जाने की कोशिश की। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो चालक कूदकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर चालक को काबू कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनोज कुमार बताया।

905 पेटियां शराब की बरामद
पुलिस ने एक्साइज इंस्पेक्टर की मौजूदगी में टैंकर की तलाशी ली तो उसमें छह हिस्सों में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटियां पाई गईं। कुल 905 पेटियां शराब बरामद की गईं, जिन पर से बार कोड और बैच नंबर मिटाए गए थे। बोतलों पर लगे होलोग्राम भी हटाए गए थे।

जाली नंबर प्लेट के साथ टैंकर जब्त
जांच में पाया गया कि टैंकर की नंबर प्लेट भी फर्जी थी। पूछताछ के दौरान आरोपी मनोज ने बताया कि यह शराब पंजाब के फाजिल्का और फिरोजपुर से लादकर भूपेंद्र नामक व्यक्ति के कहने पर गुजरात ले जाई जा रही थी।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम और धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि शराब तस्करी के इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।