ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, रात को किसी से मिलने की बात कह कर घर से निकला था मृतक

lalita soni

0
220

सिरसा की डबवाली में सुबह बुजुर्ग का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। जीआरपी चौकी प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मृतक सतपाल की दोहती सीमा सोनी के ब्यान के आधार पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Old man dies after being hit by train in Sirsa, deceased left house saying to meet someone

डबवाली के रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर वीरवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेकर चौटाला रोड स्थित नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। मृतक की पहचान 72 वर्षीय सतपाल सोनी पुत्र मुंशी राम सोनी निवासी वार्ड नंबर 21, समीप एनपीएस स्कूल मंडी डबवाली के तौर पर हुई है। मृतक अपनी दोहती सीमा सोनी के पास रहता था।

बीती रात्रि वह खाना खाने के बाद रात को किसी से मिलने की बात कह कर घर से गया था, लेकिन घर वापिस नहीं आया तो घर वालों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। वीरवार की सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
अधिकारी के अनुसार
जीआरपी चौकी प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मृतक सतपाल की दोहती सीमा सोनी के ब्यान के आधार पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। चौकी प्रभारी के अनुसार पुलिस को सीमा सोनी ने बताया कि उनकी दो बेटियां थी, नानी की मृत्यु के बाद वह अकेले थे और उसके पास ही रह रहे थे।