हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ आज हिसार में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंचायती चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक लेने आ रहे हैं। इन बैठकों में ग्राम प्रमुख, सह ग्राम-प्रमुख, त्रिदेव को बुलाया जाएगा। शक्ति केंद्र के बड़े नेता भी इन बैठकों में शामिल होंगे। हरियाणा सरकार पंचायती चुनाव की घोषणा कभी भी कर सकती है। इसलिए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से राय मशविरा कर रहे हैं। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपरा का कहना है कि यह कैडर की बैठक हैं और पार्टी कैडर को ही बैठक में बुलाया जाएगा। इन बैठकों में पंचायत चुनाव, संगठनात्मक विस्तार, पन्ना प्रमुख, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों पर विस्तार से चर्चा होगी। इन बैठकों में जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका, उनके कारणों का भी अध्ययन किया जाएगा। पन्ना प्रमुख पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं, इसलिए हर बूथ पर इनकी नियुक्ति जल्द से जल्द होनी चाहिए। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 2 सितंबर को अंबाला के बलाना मंडल से अपने दौरे की शुरूआत करेंगे। पार्टी के सभी नेता उनके दो दिवसीय प्रवास के कार्यक्रमों को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
आज हिसार आएंगे ओम प्रकाश धनखड़ :पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे; पंचायत चुनाव पर चर्चा होगी
Parmod Kumar