मौसम विभाग ने बुधवार के दिन देश के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश और कुछ जगहों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बारिश की हो सकती है। दिल्ली में आसमान में बादल रहने की संभावना है, पर मौसम साफ रहेगा। बुधवार को काफी तेज हवाएं चल सकती हैं। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक तेज हवाएं चलेंगी। बुधवार को कोलकाता में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन 9 और 10 अप्रैल को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 11 अप्रैल से आसमान साफ रहेगा और तापमान भी ज्यादा होगा।







































