शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने सिवाया टोल पर चल रहे धरने के दौरान भाजपाइयों के काफिले पर हमले का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

Parmod Kumar

0
351

भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वह शुक्रवार को सिवाया टोल पर 38वें दिन धरने पर बैठे थे। इस दौरान वहां से भाजपाइयों का काफिला गुजरा। जिनके हाथ में हथियार थे। आरोप लगाया कि कार सवार भाजपाइयों ने भाकियू कार्यकर्ताओं व टोल कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए हथियार लहराए। टोल धरने का नेतृत्व कर रहे मोनू छुर्र ने जिला नेतृत्व को सूचना दी। जिस पर जिलाध्यक्ष मनोज त्यागी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। सीओ दौराला व इंस्पेक्टर दौराला ब्रजेश कुमार मौके पर पहुंचे और टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मनोज त्यागी ने कहा कि किसान आंदोलन को लेकर भाजपाई गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि यदि भाजपाइयों ने धरने में व्यवधान डालने की कोशिश की तो भाकियू सभी भाजपा विधायकों के घरों के बाहर डेरा डालकर धरना शुरू कर देगी। मोनू छुर्र, सुशील कुमार, बबलू जटौली, मिंटू दौराला, राजकुमार करनावल, हरेंद्र बना, निशांत, शो सिंह, आशु, लव भराला, उज्जवल सरूरपुर व देवेंद्र आदि मौजूद रहे। सिवाया टोल पर धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने पर शिकायत करते हुए तहरीर दी है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि से दौराला गांव जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता है। हालांकि इस सड़क के दोनों ओर खेत हैं, मगर क्षेत्र के कई गांवों को आने जाने का यह रास्ता है। सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं, जिनसे राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है। दूसरी ओर, सिवाया से भराला रजवाहे की पटरी वाला रास्ता भी पूरी तरह से टूटा हुआ है। क्षेत्रवासियों ने कई बार जनप्रतिनिधियों से भी सड़क का निर्माण कराने की मांग की, मगर कुछ नहीं हुआ। सिवाया टोल प्लाजा के टोल से बचने के लिए अधिकांश छोटी बड़ी गाड़ियां हाईवे से एटूजेड कालोनी के सामने से कृषि विवि के बराबर से होते हुए दौराला नगर पंचायत दफ्तर के सामने वाली रोड से होकर वापस हाईवे पर दौराला फ्लाईओवर के सामने निकलते हैं।