31 जुलाई को हरियाणा सरकार को नया पुलिस महानिदेशक मिलेगा, और इसी दिन मौजूदा डीजीपी मनोज यादव को सरकार रिलीव करेगी।

Parmod Kumar

0
834

हरियाणा सरकार पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव को 31 जुलाई को रिलीव करेगी। यूपीएससी को भेजे जवाब में सरकार ने यह तारीख लिखकर भेजी है। साथ ही सात नामों का पैनल भेजा है, इनमें से एक नाम पर मुहर लगेगी। हरियाणा सरकार ने जो पैनल भेजा है उसमें पीके अग्रवाल, आरसी मिश्रा, मोहम्मद अकील, शत्रुजीत कपूर, देसराज सिंह, आलोक राय और एसके जैन का नाम शामिल है।  वरिष्ठता क्रम में पीके अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर है लेकिन शत्रुजीत कपूर के नाम की चर्चा भी जोरों पर है। बहरहाल फैसला 31 जुलाई को ही होगा कि हरियाणा का नया डीजीपी कौन बनेगा। मालूम हो कि यूपीएससी ने हरियाणा में नए डीजीपी का नाम उजागर करने से पहले डीजीपी मनोज यादव के रिलीव करने की तिथि पूछी थी। इसके बाद हरियाणा सरकार ने डीजीपी मनोज यादव को रिलीव किए जाने की प्रक्रिया तेज कर दी थी।  गौरतलब है कि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने पिछले महीने आईबी में वापस जाने की इच्छा जताई थी। प्रदेश सरकार ने मनोज यादव के आवेदन को स्वीकार करते हुए नए डीजीपी की नियुक्ति तक मनोज यादव को इसी पद पर बने रहने के लिए कहा था।