अभय चौटाला के आरोप पर ‘सरपंच’ का पलटवार, अपने भतीजों को देखे, सबूत दे नहीं तो हाईकोर्ट जाऊंगा!

Parmod Kumar

0
363
इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लगाया था जमाल के सरपंच और उनके भतीजों पर चिट्टा बेचने का आरोप, उधर, आरोप पर पलटवार पर जमाल के सरपंच नंदलाल बेनीवाल ने कहा है कि सबूत दे नहीं तो हाईकोर्ट जाऊंगा, मेरे भतीजों से पहले अपने भतीजों को देखे, हमारा परिवार सालों से इस परिवार के साथ जुड़ा हुआ है, मैंने 16 एकड़ जमीन नहीं खरीदी, अभय सिंह चौटाला की पैतृक सम्पति और अब की सम्पति देखें, कभी ट्रक उतरते थे भुक्की के, वह भी नंदलाल बेनीवाल बिकवाता था क्या? देखिये दोनों नेताओं में छिड़ी जंग