हरियाणा में कूलिंग टावर पर सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर यूं बना दी नेताजी की तस्वीर, और लिखा जयहिंद

Parmod Kumar

0
703

सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर हरियाणा में हिसार के बरवाला स्थित खेदढ़ थर्मल प्लांट रोशनी से दमक उठा। थर्मल प्लांट के विशाल कूलिंग टावर पर नेताजी की बड़ी तस्वीर नजर आई, जो कि लेजर लाइट से बनाई गई। नेताजी की तस्वीर के साथ ही लिखा गया- जयहिंद!

लेजर लाइट से बनाई नेताजी की तस्वीर

यह सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लोगों को बहुत दूर से नजर आ रही थी, जाे पूरा दिन आकर्षण का केंद्र रही। प्लांट के चीफ इंजीनियर ऐसके डागर ने बताया कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर लेजर लाइट से प्लांट के कूलिंग टावर पर नेता जी की तस्वीर बनाई गई, इससे देखकर लोग ताज्जुब करने लगे। इलाके में ऐसा पहली बार था कि, नेताजी सुभाष चंद्र बोस एक विशाल कूलिंग टावर पर टीवी-स्क्रीन की तरह दिखे।

खेदड़ प्लांट के कूलिंग टावर पर हुआ यह कमाल

बरवाला स्थित खेदढ़ थर्मल प्लांट के चीफ इंजीनियर ऐसके डागर का कहना है कि, हम अब बड़े इवेंट्स या एनिवर्सिरीज पर लेजर लाइट से ऐसे ही झलक दिखाया करेंगे। उन्होंने कहा कि, यह टावर कई किलोमीटर दूर से नजर आता है और रात को इस पर लेजर लाइट से इस तरह की तस्वीर अब अन्य माैकाें पर भी बनाई जाएगी। जैसे- नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर बनाई गई तस्वीर आकर्षण का केंद्र रही, उसी प्रकार गणतंत्र दिवस पर भी टावर नजर आ सकता है।