Aero India 2023: बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 में हिंदुस्तान एयरोनॉट लिमिटेड के एक HLFT-42 फुल-स्केल मॉडल के टेल पर भगवान हनुमान की तस्वीर

एयरो इंडिया-2023 के आखिरी दिन सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के प्रदर्शनी विमान के मॉडल के वर्टिकल स्टेबलाइजर पर भगवान हनुमान की एक तस्वीर फिर नजर आई. इस तस्वीर में हनुमान गदा के साथ है और स्टिकर के नीचे कैप्शन में लिखा है, ‘‘तूफान आ रहा है.’’ मंगलवार (14 फरवरी) को फाइटर ट्रेनर HLFT-42 की टेल पर भगवान हनुमान की फोटो लगे होने पर आलोचना के बाद एचएएल ने इसे हटा दिया था.

















































