Aero India 2023: बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 में हिंदुस्तान एयरोनॉट लिमिटेड के एक HLFT-42 फुल-स्केल मॉडल के टेल पर भगवान हनुमान की तस्वीर
एयरो इंडिया-2023 के आखिरी दिन सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के प्रदर्शनी विमान के मॉडल के वर्टिकल स्टेबलाइजर पर भगवान हनुमान की एक तस्वीर फिर नजर आई. इस तस्वीर में हनुमान गदा के साथ है और स्टिकर के नीचे कैप्शन में लिखा है, ‘‘तूफान आ रहा है.’’ मंगलवार (14 फरवरी) को फाइटर ट्रेनर HLFT-42 की टेल पर भगवान हनुमान की फोटो लगे होने पर आलोचना के बाद एचएएल ने इसे हटा दिया था.
तब एचएलए के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि जैसा आदेश मिला, उन्होंने वैसा ही किया. एचटीएफटी-42 प्रशिक्षण विमान को पांच दिवसीय विमानन प्रदर्शनी में यहां एचएएल के हॉल-3 में रखा गया था. मंडप में डिस्प्ले के प्रदर्शन से दर्शकों के बीच जिज्ञासा पैदा होने लगी. जैसे ही यह सुर्खियों में आया, रक्षा पीएसयू ने बिना कोई खास कारण बताए इसे हटा दिया था.
इस विमान के मॉडल पर हाथ में गदा लेकर उड़ान भरते हनुमान जी के लगाने पर ग्रुप कैप्टन एच वी ठाकुर ने बताया कि हिंदुस्तान लीड ट्रेनर एयरक्राफ्ट को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने फाइटर पायलट के प्रशिक्षण के लिए डिजाइन किया है.
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok