होम Haryana News सूरजकुंड मेले की तर्ज पर जींद में 29 को लगेगा स्वदेशी मेला

सूरजकुंड मेले की तर्ज पर जींद में 29 को लगेगा स्वदेशी मेला

lalita soni

0
57

फरीदाबाद में लगने वाले सूरजकुंड मेले की तर्ज पर जींद में 29 अक्तूबर को गोपाल विद्या मंदिर स्कूल में स्वदेशी दीपावली मेला लगेगा। इसमें जींद में ही बने घरेलू उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा मेले में ऐसे उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, ताकि कोई भी युवा इन उत्पादों से प्रोत्साहित होकर अपना काम शुरू कर सके।

स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक राजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिलता है। जितने अ​धिक स्वदेशी उत्पाद और उत्पादक होंगे, उतना ही हमें वस्तुएं सस्ती मिलेंगी। चीन के उत्पाद इसलिए सस्ते हैं क्योंकि वहां हर घर में उत्पाद तैयार किए जाते हैं। प्रदेश और जींद में भी इस तरह उत्पाद तैयार होने लग जाएं तो इससे हर हाथ को काम मिलेगा। गुप्ता ने कहा कि हर किसी को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। इस स्वदेशी मेले में 45 स्टॉल लगाए जाएंगे। स्कूली बच्चे और लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। लोग चाइनिज आइटम नहीं खरीदें, ब​ल्कि स्वदेशी खरीदें, इस पर जोर दिया जाएगा। इस मौके पर जिला सह-संयोजक संदीप गर्ग, कार्यालय प्रमुख राजेश ग्रोवर, सुनील कंडेला, प्रदीप शर्मा, राकेश सिंघल भी मौजूद रहे।