उमस और गर्मी से लोग बदहाल हैं, ऐसे में मानसूनी बारिश से लोग कुछ राहत की सांस महसूस कर रहे हैं। हालांकि कई इलाकों में मानसून सुस्त पड़ने से बारिश या तो हो ही नहीं रही या छुटपुट हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार, झारखंड, बंगाल और छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ बादल छाए रहने और बिजली कड़कने के आसार जताए हैं।
इसके साथ ही मौसम की जानकारी देते हुए विभाग ने बिहार, असम मेघालय में 6 जुलाई तक बारिश की अलर्ट जारी किया है तो वहीं अरुणाचल, सिक्कीम में 4 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में अब तक मानसून नहीं पहुंचा है। मानसूनी बारिश का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम की जानकारी दी। बीती शाम (शुक्रवार) दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला।
अचानक मौसम ने करवट बदली और दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने लगी, इससे दिल्ली वासियों ने राहत की सांस ली। बीते कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ने से हर कोई परेशान था। ऐसे में मानसून की देरी भी दिल्ली में परेशानी का कारण बना।