एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने ‘गदर-2’ की शूटिंग से की वापसी, देखिये कुछ तस्वीरें।

Parmod Kumar

0
771

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’, आज भी जब टीवी पर आती है तो लोग पूरी फिल्म खत्म करके ही उठते हैं। सनी देओल की दमदार एक्टिंग और अमीषा पटेल की मासूमियत को फैंस आज भी नहीं भूल सके हैं। अगर आप भी ‘गदर’ के पक्के वाले फैन हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। बहुत जल्द बड़े पर्दे पर एक बार फिर तारा सिंह और सकीना की जोड़ी नजर आएगी। जी हां, ‘गदर-2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है, फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।

‘गदर-2’ की शूटिंग शुरू

साल 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का पार्ट-2 यानी ‘गदर-2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में एक बार फिर सनी देओल अपने पंजाबी कैरेक्टर तारा सिंह और एक्ट्रेस अमीषा पटेल, सकीने के किरदार में नजर आएंगी। अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर गदर-2 के मुहूर्त शॉट की तस्वीर साझा की है जिसमें सनी और अमीषा अपने-अपने गेटअप में नजर आ रहे हैं।

सुपरहिट हुई थी गदर: एक प्रेम कथा

Gadar 2 Film

आपको बता दें कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी सफलता हासिल की थी। सिर्फ 19 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 133 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में सनी देओल के डायलॉग, अमीषा पटेल की खूबसूरती और अमरीश पुरी की दमदार एक्टिंग ने लोगों के दिलों में हमेशा के लिए इस फिल्म की छाफ छोड़ दी। हालांकि गदर-2 में दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी नजर नहीं आएंगे लेकिन तारा और सकीना की जोड़ी फिर वापसी कर रही है।

गदर-2 के सेट की तस्वीरें वायरल

Gadar 2 Film

सोशल मीडिया पर गदर-2 के सेट की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गईं, अब लोगों को बेसब्री से फिल्म के पूरे होने का इंतजार है। फोटो शेयर करते हुए अमीषा पटेल ने कैप्शन में लिखा, ‘गदर-2 मुहूर्त शॉट।’ तस्वीर में एक्टर सनी देओल, आर्मी जनरल सुरेंद्र सिंह और रोहित जयकाय भी नजर आ रहे हैं। फोटो पर फैंस भी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

फिर दिखेगी तारा-सकीना की जोड़ी

वायरल फोटो में अमीषा पटेल बिल्कुल 2001 में नजर आई सकीना की तरह ही दिख रही हैं। उन्होंने ह्वाइट सूट और येलो दुपट्टा पहना हुआ है। वहीं, तारा सिंह बने सनी देओल थोड़े उम्रदराज जरूर लग रहे हैं, लेकिन वह भी अपने कैरेक्टर को पूरी तरह मैच कर रहे हैं। सनी देओल ने लाल कुर्ता और क्रीम कलर का पजामा और पगड़ी पहनी हुई है। सनी देओल ने भी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह स्थानीय महिला के साथ नजर आ रहे हैं।

साधारण लुक में नजर आएंगी अमीषा

अमीषा पटेल काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिवेट रहती हैं। उनकी बोल्ड फोटोज का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है, हालांकि ‘गदर-2’ में उनका साधारण लुक ही देखने को मिलेगा। फिल्म गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल के अवाला एक्टर उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। उत्कर्ष शर्मा ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर सनी-अमीषा के बेटे का किरदार निभाया था। अब वह गदर-2 में बड़े हो चुके होंगे।