रेणू जिंदल ने शिकायत में बताया कि वह ऊपर आराम कर रही थी। इसी दौरान चार लड़के उनके अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर उनके स्टाफ अजय के साथ वर्क लेने के बहाने आए। उन्होंने उसे पिस्तौल दिखाकर एक साइड में करके उसके चार सोने के कड़े, एक चेन व एक अंगूठी और बेड के अंदर बैग में रखे करीब 15 लाख रुपये लूट लिए। जिसके बाद उनको व स्टाफ अजय को बाहर से कुंडी लगाकर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व साइबर सैल की सहायता से आरोपीयों के खिलाफ सबूत जुटाकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जिंदल अस्पताल में हुई लुट के मामले में एक आरोपी को किया काबू, CCTV फुटेज से मिली मदद
parmod kumar