स्कूल खुले डेढ़ महीना गुजरा, पात्र विद्यार्थियों को सरकार से नहीं मिली साइकिल !

parmod kumar

0
42

स्कूल खुले डेढ़ महीना गुजर गया है मगर पात्र विद्यार्थियों को घर से स्कूल आने-जाने के लिए सरकार की तरफ से साइकिल अब तक नहीं मिली है। उज्जैन जिले में पात्र विद्यार्थियों की संख्या 6116 और पूरे प्रदेश में एक लाख 59407 है। साइकिल न मिलने से विद्यार्थी निराश हैं।

 

मालूम हो कि स्कूल से लगभग दो किलोमीटर दूर रहने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार ने वर्ष- 2015 से निशुल्क साइकिल वितरण योजना शुरू की थी। इस योजना में कक्षा छठीं और नौवीं में दाखिला पाए विद्यार्थियों को शामिल किया था। उद्देश्य विद्यार्थियों की स्कूली पढ़ाई पूरी कराना रखा।

 

दरअसल, सरकार के समक्ष ये विषय आया था कि कई विद्यार्थी, घर से स्कूल की दूरी अधिक होने के कारण आगे की पढ़ाई छोड़ देते हैं। शुरुआती कुछ वर्ष तक सरकार ने साइकिल खरीदने के लिए विद्यार्थियों को रुपया दिया।