हरियाणा में आज पेंट्रोल पंप मालिकों ने 24 घंटे की हड़ताल का ऐलान किया है। यह हड़ताल आज सुबह से शुरू होगी। दरअसल पेट्रोल पंप मालिक डीजल और पेट्रोल पर से वैल्यू ऐडेड टैक्स हटाने की मांग कर रहे हैं जिससे कि पेट्रोल-डीजल पंजाब की तुलना में सस्ता हो। पेट्रोल पंप मालिक वैट को कम करने के अलावा, डीलरों का कमीशन बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं। लिहाजा हरियाणा में पेट्रोल पंप आज सुबह 6 बजे से बंद रहेंगे। इस बंद का ऐलान ऑल हरियाणा पट्रोल डीलर्स असोसिएशन और पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर असोसिएशन ऑफ हरियाणा की ओर से किया गया है।
ऑल हरियाणा पेट्रोलियम डीलर असोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि हमारी एक अहम मांग यह है कि बेस आयल का मोटर फ्यूल के तौर पर गैरकानूनी इस्तेमाल बंद हो। बेस आयल डीजल और अन्य तेल का वेस्ट होता है, जिसका इस्तेमाल औद्योगिक कारखानों में होता है, लेकिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से इसकी बिक्री मोटर फ्यूल के तौर पर गैरकानूनी तरह से काफी बढ़ी है। इससे ना सिर्फ डीलरों को नुकसान हो रहा है बल्कि गाड़ियों के पुर्जों को भी नुकसान पहुंच रहा है।
दीपक कुमार ने कहा कि सरकार ने बिना पूर्व सूचना के पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी और वैट को कम कर दिया, जिसकी वजह से हमे मौजूदा स्टॉक में काफी नुकसान उठाना पड़ा। लिहाजा हमे इसका मुआवजा मिलना चाहिए। एक डीलर ने कहा कि पेट्रोल पंप मालिक बहुत ही कम कमीशन पर काम कर रहे हैं। महीना खत्म होने और दीपावली का त्योहार होने की वजह से सभी डीलरों ने अपने टैंक को फुल रखा हुआ था जिससे कि अधिक बिक्री का उन्हें लाभ हो। शहर में और हाईवे पर पेट्रोल पंप मालिकों ने लाखों लीटर पेट्रोल जमा किया था। ऐसे में सरकार को दाम कम करने की अपनी योजना की जानकारी पहले से देनी चाहिए थी जिससे कि डीलर उस तय तारीख से पहले अपना स्टॉक खत्म करते और फिर नया स्टॉक जमा करते।