नजर हटी, दुर्घटना घटी! चोरों के साथ अगर थोड़ी भी लापरवाही बरती जाए तो उन्हें तुरंत मौका मिल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कार ड्राइव कर रहा होता है, तभी ठक-ठक गैंग के 2 चोर आते हैं, पहला वाला उसका ध्यान भटकाता है, तो दूसरा उसके फोन पर नजर गड़ाए रहता है और मौका मिलते ही खेल कर देता है।
चोर हमेशा अंजाने में ही ऐसी वारदातों को अंजाम देते हैं, लेकिन इस बार गाड़ी में लगे डैशकैम में नवी मुंबई के कुर्ला इलाके में SLR ब्रिज पर हुई यह घटना रिकॉर्ड हो गई। जिसमें चोरों की चोरी साफ नजर आई है और यूजर्स भी अब इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे मामले पहले भी सामने आए है, लेकिन डैशकैम में चोरों की प्लानिंग देखकर लोग अब एक्शन की डिमांड कर रहे हैं।
इन चोरों को ठक-ठक गैंग इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यह गाड़ी के शीशे पर पहले ठक-ठक करते है और शीशा नीचे करती है अपने प्लान को अंजाम तक पहुंचाने में जुट जाते हैं। वायरल वीडियो में भी एक शख्स बाई ओर कार का शीशा खटखटाने लगता है। फिर जैसे ही बंदा शीशा नीचे करता है तो वह उससे बहस करने लगता है। वहीं दूसरे ओर ड्राइविंग सीट पर एक और चोर बंदे का ध्यान भटका देता है।
जिससे गाड़ी चला रहा शख्स उससे बातचीत में लगा होता है कि इतने में बाई ओर से आया चोर, गाड़ी के डैशबोर्ड में रखा iPhone चुरा लेता है और फिर प्लान सफल होने के बाद दोनों ही चोर, उस बंदे को जाने देते हैं। लेकिन वह दोनों इस बात से अंजान रहते है कि उनकी शक्ल बकायदा गाड़ी में लगे CCTV या डैशकैम में कैद हो गई है, जिसके कारण उनके वायरल होते ही लोग अब एक्शन की मांग कर रहे हैं।














































