उत्तर प्रदेश के हापुड़ से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। जिले में एक महिला ने अपने पति और उसके पांच दोस्तों पर गैंगरेप और हत्या करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि सभी आरोपियों ने मिलकर उसकी पीटा। इसके बाद हाथ-पैर पकड़कर उसके प्राइवेट पार्ट को गर्म आयरन से जला दिया। इस मामले में महिला ने पुलिस से शिकायत की लकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने इसके बाद कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस कार्रवाई शुरू हुई और पांच लोगों के खिलाफ मुक़दमा दायर कर जांच शुरू है।
पीड़िता ने पुलिस शिकायत में बताया कि उसकी शादी आज से 17 साल पहले मनोज से हुई थी। आरोप है कि उसका पति चरित्रहीन है। आरोप है कि उसका पति चरित्रहीन है। आरोप है कि 24 सितंबर की रात करीब 11 बजे श्रीचंद ने हाथ तो रोहताश ने उसकी टाँगे पकड़ी। संजय ने एक तरफ तो सुभाष ने उनके शरीर को दूसरी तरफ से दबा लिया। इसके बाद पति ने प्रेस से उसकी बाजू और गुप्तांग को जलाया। हल्ला होने पर पड़ोस में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे,जिन्हें देखकर आरोपी भाग निकला।
पुलिस पर लगाए आरोप
बता दें कि पीड़िता जब घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची, तो पुलिस ने उसका बयान दर्ज करने के बजाय उससे खाली कागज़ों पर हस्ताक्षर करवा लिए। वह आरोपियों से जान बचाती हुई इधर-उधर छिपकर समय बिता रही है। आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन और आधार कार्ड भी छीन लिया है।
तीन अक्टूबर 2025 को उसने पूरी घटना की शिकायत मुख्यमंत्री, डीआईजी मेरठ ज़ोन, एसपी हापुड़ आदि अधिकारियों को डाक के माध्यम से भेजी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई। “>थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मनोज, श्रीचंद, रोहताश, संजय और सुभाष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।














































