सिरसा में ‘वन नेशन-वन राशन’ कार्ड योजना लागू, दूसरे राज्यों के लोगों को भी होगा लाभ

Parmod Kumar

0
359

हरियाणा में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सिरसा जिला में ‘वन नेशन वन राशन’ कार्ड योजना को लागू कर दिया है। इसका लाभ जिला में रहने वाले उन लोगों को सबसे अधिक मिलेगा जो दूसरे राज्यों से आए हुए हैं और उनके राशन कार्ड अपने ही राज्य में बने हुए हैं। दूसरे राज्य के लोग भी हरियाणा में मिलने वाली राशन संबंधी योजना का लाभ ले सकेंगे। उन्हें सिर्फ अपने नजदीकी इलाके के डिपू पर जाकर अपने राशन कार्ड या आधार कार्ड का नंबर बताना होगा। उसे उसके हिस्से का राशन उसी डिपू से मिल जाएगा। राशन का रेट और वजन उतना ही होगा जो सिरसा के मूल निवासियों को मिलता है। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सभी डिपू होल्डरों को इस संबंध में सूचना भेज दी गई है। प्रवासी व्यक्ति डिपू पर जाकर अपने हिस्से का राशन ले सकता है। विभाग के पीआर सेंटर इंचार्ज एएफएसओ संदीप कुमार ने बताया कि सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत दूसरे राज्यों के लोग कार्ड के हिसाब से सिरसा के किसी भी राशन डिपो में जाकर अनाज व अन्य सामान ले सकेंगे, लेकिन वही राशन मिलेगा जो हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया होगा। उन्होंने बताया कि जैसे कि केरल का कोई परिवार सिरसा में काम करने के लिए आया हुआ है, केरल सरकार राशन में चावल देती है, लेकिन हरियाणा में सरकार द्वारा फ्री में गेहूं दिया जाता है। ऐसे में केरल, यूपी, आंधप्रदेश, उडीसा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार आदि प्रदेश के लोगों को गेहूं ही मिलेगा। आपको बता दें कि सिरसा जिला में अब तक 2 लाख 10 हजार उपभोक्ताओं को राशन मिलता आया है। अब वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू होने से उपभेाक्ताओं की संख्या बढ़ जाएगी। इसलिए सभी डिपू होल्डरों को अतिरिक्त राशन दिया जाएगा। वर्तमान में 10 प्रतिशत राशन अतिरिक्त मिलता है। उसे अब उपभेाक्ताओं की संख्या के मुताबिक बढा दिया जाएगा। एक दो महीने में ही पता लग जाएगा कि किस डिपो पर कितने प्रवासी लोग राशन लेकर जा रहे हैं। उसके मुताबिक राशन जारी किया जाएगा। डिपू होल्डर अपने-अपने इलाके के मजदूरों और अन्य लोगों को इस संबंध में जानकारी देंगे। एएफएसओ संदीप कुमार ने बताया कि इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह भी है कि परिवार के सदस्य कही भी रहें लेकिन राशन वो किसी भी डिपो से ले सकते हैं। गुलाबी राशन कार्ड धारक को 35 किलो गेहूं प्रति राशन कार्ड 2 रुपये की दर से,2 लीटर सरसों का तेल 20 रुपये की दर से, 1 किलो चीनी 13 रुपये 50 पैसे की दर से, 1 किलो नामक 6 रुपये की दर से मिलेगी। ​​​​​​​जबकि बीपीएल यानी पीला कार्ड धारक को 5 किलो प्रति सदस्य गेहूं 2 रुपये की दर से, 2 लीटर सरसों का तेल 20 रुपये की दर से, 1 किलो चीन 13 रुपये 50 पैसे की दर से, 1 किलो नामक 6 रुपये की दर से मिलेगा। और ओपीएच खाकी कार्ड धारक को केवल 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य 2 रुपये की दर से मिलेगा।