कभी मंत्री रहते ‘नाना’ ने खोला था ये स्कूल| बजट तंगी ने ‘दोहते’ ने दिया सहयोग| Gokul Setia| Sirsa|

lalita soni

0
140

सिरसा में दृष्टिबाधित बच्चों के हेलन केलर स्कूल में आज युवा नेता गोकुल सेतिया पहुंचे, उन्होंने स्कूल स्टाफ सदस्यों से बातचीत की, इसके साथ स्टूडेंट्स से भी उनके हुनर के बारे भी जाना, दरअसल, ये स्कूल इसदिनों आर्थिक तंगी का शिकार है, स्कूल के पास बजट नहीं है, स्कूल के टीचर्स को सेलरी नहीं मिल रही है, गोकुल सेतिया ने ऐवी इंटरनेशनल स्कूल ट्रस्ट की तरफ से एक लाख रूपये की राशि भेंट की, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|