ओपी चौटाला के नाती ने खोल दिया दुष्यंत-दिग्गविजय का चिट्ठा, कभी दादा बदल लेते हो कभी चाचा!

Parmod Kumar

0
559
हरियाणा के ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के नाती कुनाल कर्ण सिंह के साथ सड़कनामा की विशेष बातचीत, उपचुनाव को लेकर जो सवाल दुष्यंत-दिग्विजय ने परिवार पर दागे, उसका पूरा जवाब कुनाल कर्ण सिंह ने दिया है, अपने मामा को भी प्यार से नसीहत दे दी, दरअसल, इस उपचुनाव की पूरी राजनीती जननायक के परिवार के इर्द गिर्द रही, सीएम के बयान, सांसद दुग्गल के बयान और डॉ अजय सिंह चौटाला के कई बयान पर पलटवार अभय चौटाला के भांजे ने कर दिया है, प्रचार बंद होते ही कैसे कुनाल कर्ण सिंह ने इसका जवाब दिया? देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह