रोहतक के कॉलेजों में स्नातक संकायों में दाखिला नहीं ले पाने वाले विद्यार्थियों के पास अंतिम मौका बचा हुआ है। कॉलेजों में आज शुक्रवार से ओपन काउंसिलिंग शुरू हो जागी, जिसमें दाखिले से वंचित विद्यार्थियों को मौका मिल पाएगा। करीब एक माह से दाखिला प्रक्रिया चल रही है। आज 26 अगस्त से ओपन काउंसिलिंग होगी। ओपन काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज में स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना भी अनिवार्य है। जो विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करेंगे, वे ही ओपन काउंसिलिंग में भाग ले पाएंगे। ओपन काउंसिलिंग में शामिल विद्यार्थियों को उसी दिन कॉलेज में फीस जमा करवाकर दाखिला लेना होगा। उच्चतर शिक्षा विभाग ने 1 अगस्त से दाखिला प्रक्रिया आरंभ कर दी थी। इसके बाद विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए। वहीं कॉलेज स्तर पर कमेटियों का गठन करके आवेदनों की जांच की गई। जो ओवदन सही पाए गए, उनमें से दो मेरिट लिस्टें जारी की गईं। मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों को संबंधित कॉलेज में दाखिले का मौका दिया गया। अब जिन विद्यार्थियों का दोनों मेरिट सूची में नाम नहीं आया, वे ओपन काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।