ऑड इवेन से खुले बाजार, दुकानदारों ने किया विरोध, एसडीएम के सामने रोये दुकानदार!

Parmod Kumar

0
349
हरियाणा में लॉक डाउन के दौरान आज दुकानों को ऑड इवेन के हिसाब से खोलने की अनुमति दी गयी है, सिरसा में सुबह ही नगर परिषद् के कर्मचारियों ने दुकानों के बाहर मार्किंग की, दुकानदार इस प्रणाली का विरोध कर रहे हैं, दुकानदारों का कहना है ऑड इवेन की बजाय दाएं और बाएं दुकानें खोलने की परमिशन दी जाये, इसके साथ जो समय दिया गया है सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक का, समय कम है क्योंकि बाजार में गांव से ग्राहक सुबह 11 बजे शहर पहुंचता है इस हिसाब से उनके पास समय कम है, समय भी बढ़ाया जाये, चाहे समय सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक कर दें लेकिन सुबह 7 बजे यहां कोई ग्राहक नहीं होता, न ही वे दुकानों में आ सकते हैं, देखिये सिरसा के बाजारों में पहुंचे एसडीएम जयवीर यादव के सामने क्या बोले दुकानदार