सिरसा में चाचा-भतीजा से पकड़ी 21 लाख की अफीम| सालों से कर रहे थे धंधा| Sirsa| Police| Crime| NDPS|

lalita soni

0
252

सीआईए सिरसा पुलिस ने 21 लाख रुपए की 10 किलो 500 ग्राम अफीम के साथ गांव मल्लेकां निवासी छिंद्रपाल उर्फ केवल व उसके भतीजे यादविन्द्र सिंह को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह के नेतृत्व बीती रात्रि गश्त के दौरान गांव मल्लेकां क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली की गांव मल्लेकां निवासी छिंद्रपाल उर्फ केवल व् उसका भतीजा यादविंद्र सिंह अफीम बेचने का धन्धा करते हैं और दोनों मल्लेकां से मलवानी रोड़ पर अपनी ढाणी के सामने खड़े हैं| वो दोनों किसी अन्य व्यक्ति को अफीम बेचने की फिराक में हैं| पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सूचना को पाकर एक पुलिस टीम का गठन कर उक्त स्थान पर दबिश दी गई, तो वहां पर खड़े दोनों व्यक्तियों ने अपने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों व्यक्ति वहां से तेज कदमों से चलकर ढाणी की तरफ जाने लगे। उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मबीर सिंह ने शक के आधार पर अन्य साथी पुलिस कर्मियों की मदद से दोनों व्यक्तियों को काबू कर लिया|