हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला में अग्निपथ हटाओ व MSP गारंटी कानून बनाओ की मांग को लेकर पिछले 2 महीने से धरना चल रहा है। किसानों ने फैसला लिया कि अब बड़े-बड़े गांवों में 1 दिन का जन जागरण पड़ाव डाला जाएगा। गांव छारा की टीम के आग्रह पर पहला जन जागरण अभियान “हम देश बचाने निकले हैं, आओ हमारे साथ चलो’ गांव छारा से शुरू होगा। धनखड़ खाप के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश धनखड़, धरना संयोजक मीत मान ने बताया कि 28 अगस्त रविवार से जन जागरण अभियान का आगाज होने जा रहा है। जन जागरण अभियान में भी मांगें मनवाने के लिए बड़ा कदम उठाने की घोषणा हो सकती है। आगे भी प्रत्येक सप्ताह एक बड़े गांव में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। वहीं सांपला में भी धरना जारी रहेगा। किसानों ने मांग की कि अग्निपथ योजना वापस ली जाए और पुरानी भर्ती जारी रखी जाए। MSP गारंटी कानून बनाया जाए। सरकारी नौकरियों, संस्थानों उपकरणों का निजीकरण बंद किया जाए। सभी रुकी हुई भर्तियों को पूरा किया जाए। खेती की जमीन व शामलात जमीन के भूमि अधिग्रहण के नए कानून पर रोक लगे। कोरोना की आड़ में सरकारी लूट, जबरदस्ती वैक्सीनेशन बंद हो। सरकारी अध्यापकों को कम करके स्कूलों को बंद करने की सरकारी नीति पर रोक लगाई जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं मांग पूरी नहीं होने तक सांपला धरना जारी रहेगा।