आपने ठंडे मीठे पानी, तरबूज की छबील तो सुनी होगी लेकिन पौधों की छबील कभी नहीं सुनी होगी, जी हाँ सिरसा के औरेन स्कूल ऑफ ब्यूटी एंड वैंलेंस के आगे स्टूडेंट्स ने पौधों की छबील लगायी, इस संस्थान के सभी स्टूडेंट्स ने आज राहगीरों को सैकड़ों पौधे बांटे, सभी को पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया, ताकि प्रदूषण को फैलने से बचाया जा सके, पौधे बारिश लाने में सहायक भी होते हैं, क्या कहती हैं औरेन स्कूल ऑफ ब्यूटी एंड वैंलेंस के सेंटर मैनेजर रश्मि अरोड़ा, देखिये ये वीडियो
ORANE की अनोखी पहल, सिरसा में पौधों की छबील, स्टूडेंट्स ने राहगीरों के हाथ में थमाए पौधे!
Parmod Kumar