हरियाणा सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में ग्रीष्म कालीन अवकाश की घोषणा कर दी। प्रदेश में सभी स्कूल 1 से 30 जून तक बंद रहेंगे। एक जुलाई को पुनः: स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक (शैक्षणिक) की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी व खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी तथा स्कूल मुखिया/प्रभारी को आदेशों की अनुपालना के आदेश दिए गए हैं। कोरोनाकाल के बाद वर्ष 2020 व 2021 में स्कूल आम तौर पर बंद थे। दो साल बाद स्कूलों में वर्तमान में नियमित कक्षाएं चल रही हैं और स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश भी दो साल के बाद हो रहा है। आदेशों में कहा गया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी स्कूल न खोला जाए।
हरियाणा शिक्षा निदेशालय के आदेश; 1 से 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल।
Parmod Kumar