छत्तीसगढ़ में धान खरीद की तारीख एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई

Parmod Kumar

0
221

छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहत की खबर सामने आई है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी घोषणा करते हुए धान खरीद की तारीख को बढ़ा दी है. शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएम बघेल ने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार धान खरीदने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय किसानों के हित में लिया गया है. जो किसान अभी तक धान नहीं बेच पाए हैं, वे चिंता न करें और अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचें.

राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की अंतिम तारीख 31 जनवरी थी, जिसे अब 7 दिन तक बढ़ा दिया गया है. कुछ दिन पहले ही सीएम बघेल ने कहा था कि सरकार सभी पंजीकृत किसानों से धान खरीद करेगी. उनके इस बयान के बाद से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि सरकार धान खरीदी की तारीख को बढ़ाएगी. वहीं कुछ जिलों में बारिश के कारण भी खरीद का काम प्रभावित हुआ है. अब इन जिलों के किसानों भी आसानी से धान बेच पाएंगे.

105 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार 105 लाख मीट्रित टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया है. प्रदेश में 1 दिसंबर 2021 से ही धान खरीद हो रही है और अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 72 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है. धान खरीद प्रक्रिया शुरू होने के बाद से सब कुछ व्यवस्थित तरीके से चल रहा था, लेकिन पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण यह काम प्रभावित हुआ.

72 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

कृषि विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक प्रदेश के 17.60 लाख किसानों से 72 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है. वहीं राज्य सरकार की तरफ से धान खरीद के बदले किसानों के बैंक अकाउंट में 13 हजार 550 करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खरीद प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद ही किसानों को भुगतान कर दिया जाए.