हरियाणा के सिरसा जिले के कालांवाली हलके के गांव पक्का शहीदां में आज फिर गांव के लोगों ने पंचायत घर में पुरे गांव के लोगों को गुरुद्वारा से अनाउंसमेंट करवा कर एकत्रित किया था, दरअसल कई दिन पहले गांव में पहुंचे भाजपा नेता राजेंदर सिंह देसूजोधा के सम्बोधन के बीच में ही गांव के भाजपा कार्यकर्ता हरजस ने विरोध जताते हुए कहा था कि गांव में विकास नहीं हुआ, जो हुआ है वो उसने नहीं करवाया है, आज उसी मामले में गांव के लोगों ने मीटिंग रखी और देसूजोधा को फिर से गांव में आने का निमंत्रण दिया, देसूजोधा के आने के बाद गांव में उनका सिरोपा भेंट करके स्वागत किया गया, उसके बाद माइक से बोलते हुए भाजपा नेता राजेंदर सिंह देसूजोधा ने अपनी रियल लाइफ स्टोरी सभी लोगों को सुनाई, स्टोरी सुनने के बाद जैसे ही लोगों ने तालियां बजायी, उसके बाद विरोध करने वाले कार्यकर्ता हरजस ने अपने हाथ में माइक लेते हुए पहले वाहेगुरु की फ़तेह बुलाई उसके बाद अपनी भूल को सुधार किया, इस दौरान कई लोग अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, इस बीच हरजस ने भी अंग्रेजी में बोलते हुआ सॉरी फील किया, देखिये ये पूरी रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।
पहले देसूजोधा ने सुनाई अपनी रियल लाइफ स्टोरी फिर विरोध करने वाले ने अंग्रेजी में माफ़ी मांगी
parmod kumar