हरियाणा के सिरसा में आज गेहूं की खरीद शुरू हुई, पहले दिन कुल 25 किसान बुलाये गए थे, खास बात ये रही की इसके बावजूद कमेटी के अफसर और किसान सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं कर पाए ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है, हालांकि इस डिस्टेंस को मेंटेन करने के लिए गांव-गांव में खरीद शुरू करने की योजना बनायीं जा रही है ताकि इस विपदा से किसानों को बचाया जाये लेकिन अनाज मंडी में पूरी तरह से सिक्योरिटी सिस्टम होने के बावजूद इसको मेंटेन नहीं किया जा रहा है, देखिये आज पहले ही दिन सभी लोग खरीद के समय नजदीक खड़े हुए नजर आये। देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।