पंजाब में होशियारपुर के एक गांव में गुब्‍बारों के साथ गिरा पाकिस्तानी झंडा, लोगों में मचा हड़कंप, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Parmod Kumar

0
622

भारत ने रविवार को धूमधाम के साथ आजादी की 75वीं वर्षगांठ बनाई। इस मौके पर भी पड़ोसी देश पाकिस्‍तान अपने हरकतों से बाज नहीं आया। पंजाब में होशियारपुर के एक गांव के बाहर खेत में एक पाकिस्तानी झंडा पाया गया। इस झंडे में दो दर्जन से अधिक गुब्बारे बंधे हुए थे। इलाके में पाकिस्‍तानी झंडा पाए जाने से हड़कंप मच गया।

पुलिस ने बताया कि मोतिया गांव के बाहर पाए गए इस झंडे पर एक फोन नंबर और लाहौर लिखा हुआ था। उन्होंने बताया कि गुब्बारों पर ‘दिल दिल पाकिस्तान’ का ठप्पा लगा हुआ था। चब्बेवाल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने कहा कि झंडा और गुब्बारे पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, ऐसे में यह संभावना है कि गैस के गुब्बारे पाकिस्तानी झंडे को यहां ले आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुब्‍बारे पर पाक झंडे का ठप्‍पा

गुब्‍बारे पर पाक झंडे का ठप्‍पा

पाकिस्‍तानी झंडे को देख मची अफरातफरी
पुलिस ने बताया कि गैस के गुब्‍बारों में बंधा पाकिस्‍तानी झंडा धीरे धीरे जब जमीन की तरफ आ रहा था, उसे देखने के लिए इलाके के लोगों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि हरे और सफेद रंग के करीब दो दर्जन गुब्‍बारों के साथ पाकिस्तान का राष्‍ट्रीय झंडा बंधा हुआ। तत्‍काल इसकी सूचना गांववालों ने पुलिस को दी।