लोकसभा चुनाव को लेकर पंचायत मंत्री का बयान बोले- दोनों पार्टियां 10 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार

Parmod Kumar

0
36

हरियाणा से सीएम मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश की तर्ज पर टोहाना को भी 45 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की शिलान्यास और उद्घाटन की सौगात मिली। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा आज वर्चुअल माध्यम से जुड़कर प्रदेश में सैकड़ों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर टोहाना के BDPO कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने शिरकत की।

टोहाना को मुख्यमंत्री ने 45 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। टोहाना को 27 करोड़ रुपए की लागत से नए पंचायत भवन की सौगात भी दी गई। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि उनकी सरकार लगातार लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है।

लोकसभा चुनाव को लेकर देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि जेजेपी और बीजेपी दोनों ही पार्टियों लोकसभा की 10 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों के हाईकमान ने फैसला लेंगे। उन्होंने पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा और बताया कि किस प्रकार पिछली सरकारों में लूट का खसोट होती थी, लेकिन अब सरकार में लोगों की सुनवाई हो रही है और देवेंद्र सिंह बबली लगातार काम कर रहा है।