रोहतक में आज मंगलवार के दिन गांव में चार गांवों की वारदात को लेकर पंचायत होगी, जिसमें कारोर के अलावा खरावड़, अटायल व गांधरा के ग्रामीण भाग लेंगे। इसकी सोमवार रात 10 बजे गांव में मुनादी कराई गई।
रोहतक के गांव कारोर में एक थप्पड़ से शुरू हुई खूनी रंजिश नहीं थम रही है। 22 साल में 19 लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं। दिवाली के दिन हुई 27 वर्षीय मोहित की हत्या कर दी गई, जो 2018 में हुई आनंदपाल हत्या की साजिश का आरोपी था। मंगलवार को गांव में चार गांवों की वारदात को लेकर पंचायत होगी, जिसमें कारोर के अलावा खरावड़, अटायल व गांधरा के ग्रामीण भाग लेंगे। इसकी सोमवार रात 10 बजे गांव में मुनादी कराई गई।
दिवाली के दिन मोहित नाम के युवक को मारी गई 13 गोलियां
ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2001 में श्रीभगवान गांव के सरपंच था, जो लगातार दो योजनाओं तक रहा। उसके भाई सेवक राम की दिल्ली में खोया की दुकान थी। आरोप है कि दुकान पर हुई कहासुनी के बाद श्रीभगवान व रामे के बीच नोकझोंक हो गई थी। श्रीभगवान ने रामे को थप्पड़ मार दिया था। इसी रंजिश में सबसे पहले वर्ष 2001 में सेवकराम की खरावड़ रेलवे स्टेशन पर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद दूसरे पक्ष के रामे की हत्या की गई।
इसके बाद पहले पक्ष के श्रीभगवान, फूल कुमार, मिंटू, दिलबाग, रणवीर समेत नौ की हत्या हुई। जबकि छिप्पी गुट से रामे और रमेश समेत छह की हत्या की गई। 2018 में आनंदपाल की हत्या की दी गई। जेल में बंद अनिल छिप्पी जहां अपनी गैंग चला रहा है, जबकि छाजू गैंग की कमान अब दूसरी पीढ़ी ने संभाल ली है। मोहित हत्याकांड में श्रीभगवान के बेटे जतिन को नामजद कराया गया है।
प्रदेश के कुख्यात अपराधियों का नाम भी जुड़ा है गैंगवार से
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते 2018 में करोर निवासी आनंदपाल की गोली मारकर हत्या की गई थी। आनंद की पत्नी के बयान पर सांपला थाने में 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें अनिल छिप्पी, सन्दीप उर्फ काला जठेड़ी, सोमबीर, संपत नेहरा, अक्षय पलड़ा, पवन नाहरा, प्रदीप उर्फ पोपी, राजु बसोदी, जयप्रकाश, जय भगवान, बलजीत, विकाश उर्फ भान्दु, अंकित व मोहित, प्रदीप, कुकी, सन्दीप, विकाश उर्फ बग्गा, राजकुमार उर्फ आरके, रोहित उर्फ रोकी का नाम शामिल था। साथ ही जांच में पुलिस के सामने मोहित का नाम भी सामने आया था। माना जा रहा है कि आनंदपाल हत्याकांड का बदला लेने के लिए मोहित की हत्या की गई है।