हरियाणा की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सिरसा में ब्लॉक समिति चेयरमैन को ठेकेदार से 40 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। चेयरमैन के खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पंचायत विभाग के ठेकेदार राजकुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी थी। राजकुमार ने बताया था कि उसने गांव कंवरपुरा में पंचायत समिति के जारी किए काम किए थे। इनमें गांव में 2 गलियां बनाई गई थी और गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार ऊंची कराई थी। इसके बिल पंचायत समिति चेयरमैन कृष्ण पास नहीं कर रहे थे। उसने बताया कि करीब 8-9 माह से यह बिल अटकाए हुए हैं। बिल पास करने के लिए उससे 40 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। राजकुमार ने बताया कि वह कई बार चेयरमैन से आग्रह भी कर चुका है कि बिल पास कर दो, लेकिन वह पहले रिश्वत के रुपये मांग रहा है। शिकायत के बाद ACB की टीम का गठन किया गया और शुक्रवार को टीम ने 40 हजार के केमिकल व हस्ताक्षर युक्त नोट राजकुमार को देकर चेयरमैन को देने के लिए कहा। राजकुमार ने चेयरमैन से संपर्क किया तो उसने सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन के पास स्थित अपनी दूध की डेयरी पर राजकुमार को बुला लिया। जैसे ही राजकुमार ने चेयरमैन को रुपए पकड़ाए तो एसीबी की टीम ने मौके पर छापा मारकर चेयरमैन को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
पंचायत समिति चेयरमेन 40 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार| सच्चाई आई सामने| ACB| Sirsa| BDPO| Congress|
parmod kumar