Panchkula:दिल्ली गैंगवार से जुड़ रहे पंचकूला ट्रिपल मर्डर के तार, गैंगस्टर नंदू की हो सकती है करतूत, जांच जारी

parmodkumar

0
18

गैंगवार के लिए कुख्यात मितराऊं गांव के विनीत गहलोत उर्फ विक्की समेत तीन की संडे देर रात हरियाणा के पंचकूला में हुई हत्या के तार दिल्ली गैंगवॉर से जुड़ रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह तिहाड़ में बंद मंजीत महाल और विदेश भाग चुके कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच चल रही रंजिश का नतीजा है। मृतक विक्की का भाई अशोक गहलोत उर्फ प्रधान मकोका के तहत जेल में है। वह 2015 में नंदू के जीजा सुनील उर्फ डॉक्टर के मर्डर का आरोपी है। नंदू 2015 से आरोपियों से बदला ले रहा है।

नजफगढ़ के मितराऊं गांव का विक्की (29) अपने भांजे तीरथ (17) के साथ संडे को पंचकूला के पिंजौर में एक बर्थडे पार्टी में गया था। वह मंडे तड़के करीब 3:00 बजे पार्किंग में अपनी स्कॉर्पियो में सवार हो रहा था। जींद जिले की वंदना उर्फ निया (22) भी साथ थी। इसी दौरान कार सवार बदमाश आए, जिन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। विक्की, उसका भांजा और लड़की तीनों की मौत हो गई। विक्की पर दो मर्डर और एक एक्सटॉर्शन समेत कुछ 5 केस दर्ज थे। वह गैंगस्टर मंजीत महाल का गुर्गा था।

गवाह की ही कर दी थी हत्या
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन से गैंग चला रहे नंदू के जीजा सुनील का दिसंबर 2015 में मर्डर हुआ था। मितराऊं के मंजीत महाल, अशोक गहलोत उर्फ प्रधान, घुम्मनहेड़ा का नफे सिंह उर्फ मंत्री, प्रदीप सोलंकी और धर्मेंद्र आरोपी हैं। नंदू ने जीजा के मर्डर वाले दिन से अब तक बदला ले रहा है। सुनील की हत्या दीनपुर गांव के सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान के ऑफिस में हुई थी। बल्लू चश्मदीद गवाह था, जो मुकरने जा रहा था। नंदू ने 30 जनवरी को फरीदाबाद में उसकी भी हत्या करवा दी थी।