गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला पंचकूला, नकदी लूटने आए 15-20 बदमाशों ने 3 कबाड़ व्यापारियों पर बरसाई गोलियां

lalita soni

0
135

 

15 20 miscreants who came to loot cash shot 3 scrap dealers

पंचकूला –पंचकूला-जीरकपुर यानी पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब बदमाशों ने व्यापारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। बदमाशों ने एक व्यापारी के सिर में मारी गोली, दूसरे व्यापारी के हाथ में मारी गोली और तीसरे व्यापारी के पेट में चाकू घोंप दिया। वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। आरोपी मुंह पर रुमाल बांधकर लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हरमिलाप नगर में इस वारदात को अंजाम दिया गया। 15 से 20 युवक ₹13 लाख की लूट की वारदात को अंजाम देने आए थे। ये तीनों व्यापारी कबाड़ का काम करते थे। बदमाशों ने व्यापारी अजय कुमार के हाथ में गोली मारी, उसके बाद दूसरे व्यापारी संतोष कुमार के सिर में गोली मारी, और उसके बाद तीसरे व्यापारी छोटू के पेट में चाकू मारा। इतना होने के बाद भी घायलों ने अपना पैसे वाला बैग नहीं छोड़ा और आरोपी लूट में नाकामयाब होने के बाद मौके से फरार हो गए। सभी घायलों को पंचकूला के सेक्टर-6  स्थित नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। जहां संतोष कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पीजीआई में आग लगने के कारण संतोष कुमार को पीजीआई से चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। कुछ देर बाद घायल अजय कुमार और छोटू को भी चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।