टांगरी में पानी की सूचना से दहशत का माहौल, रिहायशी ठिकाने छोड़ गए लोग

parmod kumar

0
61

टांगरी बांध के नजदीक न्यू प्रीत नगर कॉलोनी सहित आसपास रहने वाले बाशिंदों का जोकि हल्की बारिश से ही टांगरी नदी की तरफ दौड़ पड़ते हैं कि सच में पानी तो नहीं आ गया। ऐसे में लोग मानसिक और शारीरिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने तो पानी को रोकने के लिए अपने स्तर पर ईंट, बजरी और रेत के कट्टे भर लिए हैं, जिससे कि जलस्तर बढ़ने पर इन्हें घर के मुख्य दरवाजे पर लगाया जा सके और इसे रोका जा सके। हालांकि लोगों को यह भी पता है कि यह एक नाकाम कोशिश है।

रिहायशी ठिकाने छोड़ गए लोग
बारिश से पहले ही कुछ लोगों ने टांगरी बांध के नजदीक बने रिहायशी ठिकाने को छोड़ दिया है और वो जरूरी सामान सहित रिश्तेदारों के पास पलायन कर गए हैं। वहीं जो रह गए हैं वो भी अपने मकान की छतों पर सामान को चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे कि जलभराव में जरूरी सामान खराब न हो और उन्हें परेशानी न झेलनी पड़े।

एक तरफ मिट्टी के ढेर, दूसरा तट खाली
टांगरी बांध के एक तरफ तट को ऊंचा करने के लिए मिट्टी का बांध बनाया जा रहा है जोकि प्रभु प्रेमपुरम की तरफ है। वहीं, दूसरे तटबंध पर जहां श्रमिक और दिहाड़ीदार लोग कच्चे मकानों में गुजर-बसर कर रहे हैं, वहां अभी तट बंध तैयार करने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की। मौके के हालात देखकर ऐसा लगता है कि इन गरीब लोगों के जानमाल की परवाह किसी को नहीं है।